Russia Ukraine War: यूक्रेनी ड्रोनों ने चार रूसी इलाकों को बनाया निशाना, पांच लोग जख्मी

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Russia Ukraine War: रूस ने कहा कि यूक्रेनी ड्रोनों ने बीते रविवार (20 अगस्त 2023) को सिलसिलेवार हमलों में चार अलग-अलग इलाकों पर हमला किया, जिसमें पांच लोग जख्मी हो गये और मॉस्को (Moscow) के दो हवाईअड्डों को कुछ वक्त के लिये उड़ानें डायवर्ट करने के लिये मजबूर होना पड़ा।

रूस के कुर्स्क, रोस्तोव और बेलगोरोड (Rostov and Belgorod) इलाके जो कि यूक्रेन की सीमा से लगे हैं, ने ड्रोन हमलों की कोशिशें की जानकारी दी, जबकि रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने मॉस्को इलाके में एक यूक्रेनी ड्रोन को जाम कर दिया, जिससे कि वो गैर-आबादी वाले इलाके में क्रैश हो गया।

रूस के विमानन निगरानीकर्ता ने कहा कि उसने प्रतिक्रिया में शहर के वनुकोवो और डोमोडेडोवो (Vnukovo and Domodedovo) हवाई अड्डों के लिये उड़ानें कुछ वक्त के लिये रोक दी। कुर्स्क (Kursk) इलाके के गवर्नर ने कहा कि कुर्स्क शहर के रेलवे स्टेशन पर एक ड्रोन के टकराने से पांच लोग घायल हो गये और मौके पर आग लग गयी। मामले को लेकर रोस्तोव के गवर्नर ने कहा कि धमाके में किसी को कोई चोट नहीं आयी है।

बाद में रविवार को रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने बेलगोरोड इलाके पर दो अलग-अलग ड्रोन हमलों को रोका है, इस सीमावर्ती प्रांत पर यूक्रेन की ओर से सबसे ज्यादा बार हमला किया जाता रहा है। स्थानीय गवर्नर ने टेलीग्राम पर कहा कि बेलगोरोड शहर के रास्ते पर 12 हवाई टारगेटों को मार गिराया गया है।

सीमावर्ती इलाकों और रूसी राजधानी दोनों पर यूक्रेनी ड्रोन हमले हाल के महीनों में तेजी से आम हो गये हैं, मास्को के वित्तीय जिले पर बार-बार हमले हुए हैं। रूस ने बीते मई महीने में कहा था कि यूक्रेन के दो ड्रोनों ने क्रेमलिन (Kremlin) पर हमला करने की कोशिश की थी।

यूक्रेन आम तौर पर इस पर प्रतिक्रिया नहीं करता है कि रूसी इलाके में हमलों के पीछे कौन है, हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों ने खुलेतौर से इन हमलों पर संतोष ज़ाहिर किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More