Russia Ukraine War: यूक्रेनी वार्ताकारों और रूसी अरबपति कारोबारी को दिया गया ज़हर

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Russia Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि यूक्रेन तटस्थता की ऐलान करने और विद्रोही पूर्वी इलाकों पर समझौता करने के लिये तैयार है। उन्होंने ये घोषणा दोनों देशों के बीच आज (29 मार्च 2022) होने वाली अगले दौर की वार्ता से पहले की।

हालाँकि ज़ेलेंस्की ने दोहराया कि रूसी नेता के साथ सिर्फ आमने-सामने की बातचीत ही जंग को खत्म कर सकती है। रूसी वार्ताकार पहले ही इस्तांबुल पहुंच चुके हैं। इस बीच रूसी अरबपति कारोबारी रोमन अब्रामोविच (Russian billionaire businessman Roman Abramovich) और यूक्रेनी शांति वार्ताकारों को इस महीने की शुरुआत में कीव में हुई बैठक के बाद सामने आया कि उन्हें ज़हर दिया गया है, कुछ इस तरह के लक्षण उनमें देखे गये। इस बात की हवाला रॉयटर्स की मीडिया रिपोर्ट में सामने आया।

कहा जा रहा है कि क्रीमिया के तातार सांसद रुस्तम उमेरोव (Crimea’s Tatar MP Rustam Umerov) समेत यूक्रेनी टीम के कम से कम दो वरिष्ठ सदस्यों पर ज़हर का असर साफ देखा जा रहा है। बता दे कि अरबपति रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन पर हुए रूसी हमले को खत्म करने के लिये बातचीत करने में मदद करने को प्रयासों यूक्रेन की गुज़ाऱिश पर शुरू किया था।

रिपोर्ट में सामने आया है कि वार्ताकारों में ज़हर के लक्षण देखे गये। जिनमें आँखों का लाल होने, चेहरे और हाथों पर त्वचा छीलना शामिल है। हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Ukraine’s Foreign Minister Dmitro Kuleba) ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर एक इंटरव्यूह में कहा कि ‘हर कोई समाचार और संवेदनाओं का प्यासा है’।

हालांकि उन्होंने कहा कि, “मैं रूस के साथ बातचीत के लिये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को कुछ भी नहीं ना खाने या पीने की सलाह देता हूं और साथ ही वार्ता के दौरान किसी भी तरह से सतहों को ना छूने की भी गुज़ारिश करता हूँ।

सामने आ रही रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि अब्रामोविच और वार्ताकारों (Interlocutors) ने लक्षण दिखे, जिनमें लगातार लाल आँखें, दर्दनाक त्वचीय फाड़, उनके चेहरे और हाथों की त्वचा छीलना शामिल था। रिपोर्ट में आगे कहा गया कि लक्षणों का अनुभव करने वाले तीन लोगों ने घंटों पहले सिर्फ पानी और चॉकलेट का सेवन किया था। टीम के चौथे सदस्य ने भी इन चीज़ों का सेवन किया, उन्हें लक्षणों का अनुभव नहीं हुआ।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More