एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): यूक्रेन के सैन्य खुफिया प्रमुख (Ukrainian military intelligence chief) ने हाल ही दावा किया कि रूस (Russia) यूक्रेन को उत्तर और दक्षिण कोरिया जैसे दो अलग-अलग देशों में बांटना चाहता है। यूक्रेन में स्व-घोषित लुहान्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (Luhansk People’s Republic) के एक स्थानीय नेता ने कहा कि ये इलाका जल्द ही रूस में शामिल होने पर वोटिंग करवा सकता है। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी बयान में यूक्रेनी सैन्य खुफिया के प्रमुख कायरो बुडानोव (kyro Budanov) ने कहा कि “यूक्रेन को मास्को उत्तर और दक्षिण कोरिया के तर्ज पर अलग कर सकता है।”
बुडानोव ने आगे कहा कि, “कब्जे वाले इलाको को रूस आधिकारिक तौर देश का दर्जा देने की कोशिश करेगा। और इसे स्वतंत्र यूक्रेन के खिलाफ अलग से मुल्क बनाने के लिये जनमत भी करवाया जायेगा। यूक्रेनी सेना रूसी सेना पर हमला करने से पीछे हट जायेगी। इसके अलावा यूक्रेनी गुरिल्ला जंग (guerrilla warfare) को बढ़ा सकते है। इनके बीच इस इलाके में रूसियों को खासा तव्ज़जों दी जायेगी। उन्हें बाहर से यहां लाकर बढ़ाया जा सकता है ताकि इलाके की डेमोग्राफी (Demography) को बदला जा सके”
पहले के बड़े लक्ष्यों से साफतौर पर पीछे हटते हुए रूस अब कह रहा है कि उसका पूरा ध्यान पूर्वी डोनबास (Donbass) इलाके पर नियंत्रण पाना है। इसी बात ने आशंकाओं को हवा दी है कि रूस यूक्रेन को दो हिस्सों में बांटना चाहता है। बातचीत में रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क (Donetsk and Luhansk) की आज़ादी को मंजूरी देने की भी मांग की।