एजेंसियां/न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): रूस स्थानीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक साइबेरियाई शहर टॉम्स्क के बाहर 13 लोगों समेत एक रूसी यात्री विमान (Russian Passenger Plane) लापता हो गया। लापता विमान का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। रिपोर्टों के अनुसार टॉम्स्क के साइबेरियाई क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान एंटोनोव एएन-28 यात्री विमान जिसमें 13 लोग सवार थे का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया।
इस बीच रूस में कुछ मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि रडार से बाहर जाने से पहले विमान में 17 लोग सवार थे। ये घटना बमुश्किल 10 दिन बाद हुई है जब रूस के सुदूर पूर्व इलाके में संपर्क टूटने के बाद 28 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान रूस में समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसी तरह का एंटोनोव एएन-26 विमान रूस के सुदूर पूर्व में कामचटका प्रायद्वीप पर खराब विजिबिलिटी (Poor Visibility) के हालातों के कारण चट्टान से टकरा गया, जिसमें सवार सभी 28 लोगों की मौत हो गयी थी।
गौरतलब है कि साल 2012 के दौरान एंटोनोव-28 विमान भी उसी तरह टॉम्स्क के ऊपर से लापता हो गया था। दुर्घटना में विमान कमचटका जंगल में फिसल गया था, जिसमें 10 लोग मारे गये थे। उस दौरान जांचकर्ताओं (Investigators) ने पाया था कि हादसे के वक्त दोनों पायलट नशे में थे।