एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Russia-Ukraine War: यूक्रेनी शहर बखमुत में रूसी सेना को मिली शुरूआती सामरिक कामयाबी अब क्रेमलिन (Kremlin) को हाथों से फिसलती दिख रही है। इस इलाकों को मास्को ने कब्जा करने की कवायदों में कई महीनें गंवाये है। मौजूदा हालातों के बीच के बीच ऐसा लगता है कि कीव की जवाबी कार्रवाई मास्को को इस इलाके से पीछे धकेल रही है। हाल ही में यूक्रेन के कमांडर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वैलेरी ज़ालुज़नी (Commander in Chief Lieutenant General Valery Zaluzny) ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि पूर्वी शहर में हालात उनके पक्ष में स्थिर हो रहे है।
ये मानते हुए कि यूक्रेन की सीमा पर हालातत बखमुत की ओर बेहद मुश्किल है, लेफ्टिनेंट जनरल ज़ालुज़नी ने कहा कि “यूक्रेनी बलों की जबरदस्त कोशिशों के चलते हम बखमुत में हालातों को स्थिर करने के लिये लगातार मैनेजमेंट कर रहे हैं।”
उन्होंने यूके के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ एडमिरल सर टोनी राडाकिन (Admiral Sir Tony Radakin) को यूक्रेन के हालातों के बारे में जानकारी देने के बाद सोशल मीडिया नेटवर्क पर ये पोस्ट किया।
हाल के महीनों में पूर्वी शहर बखमुत रूस और यूक्रेन के बीच बड़ी लड़ाई का केंद्र बन गया है। मास्को के लिये डोनबास (Donbass) के औद्योगिक पूर्वी क्षेत्र पर पूरी तरह से कब्जा करने की अपनी योजनाओं में बखमुत अहम लक्ष्य है। हालाँकि लंबे समय से चले आ रही जंग में हजारों सैनिकों को खोने के बावजूद रूसी हमले बहुत कम नतीजे दिये है, इससे मास्को (Moscow) में बैठे पुतिन खासा नाराज है।
बीते गुरुवार (23 मार्च 2023) को यूक्रेन के थल सेना के कमांडर ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की (Commander Alexander Sirsky) ने दावा किया कि रूसी सेना बखमुत के पास बेहद थके हुए हालातों और टूटे हौंसलों के साथ जंग लड़ रही है।
उन्होंने (कमांडर ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की) कहा कि “रूस अहम ताकत खो रहा है, हालांकि मास्को ने सैनिकों के बड़े बलिदान और उपकरणों में नुकसान के बावजूद बखमुत को हर कीमत पर वापस लेने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। बहुत जल्द हम इस मौके का फायदा उठाएंगे, जैसा कि हमने कीव, खार्किव, बालाकलिया और कुपियांस्क (Balaklia and Kupiansk) के पास किया था,” पिछले साल सफल यूक्रेनी जवाबी हमले का जिक्र करते हुए उन्होनें ये बात दुनिया के सामने रखी।
हालाँकि यूक्रेन के इस दावे के बावजूद कि मास्को का हमला बखमुत के पास था, रूसी सेना ने डोनबास इलाके में मोर्चे के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों पर नये हमले शुरू किये।
उत्तरी इलाके में ल्यमन से कुपियांस्क के साथ-साथ दक्षिण में रूसी प्रशासन अधिकृत शहर डोनेट्स्क (Donetsk) के बाहरी इलाके में अवदीवका (Avdeevka) में भारी लड़ाई की जानकारी सामने आयी।