एजेंसियां/न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Russian Ukraine War: रूस के साथ युद्ध के बीच राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने चेतावनी दी कि पुतिन शासन युद्ध के दौरान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। “वो ऐसा कर सकते थे, मेरा मतलब है कि वो कर सकते हैं,” ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क से कहा कि, मौजूदा हालातों पर “पूरी दुनिया” को चिंतित होना चाहिये।
बता दे कि यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को हमला शुरू करने के कुछ ही दिनों बाद राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) ने अपने परमाणु बलों को अलर्ट पर रखा था। यूक्रेन के खिलाफ आक्रमण शुरू करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने इसे “विशेष सैन्य अभियान” कहा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने टेलीविजन चैनल से कहा कि, “रासायनिक हथियार, उन्हें ये नहीं करना चाहिये, लेकिन वो कर सकते हैं, उनके लिये लोगों की ज़िन्दगी कुछ नहीं।”
हाल ही में सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स (CIA Director William Burns) ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन “तीसरे विश्व युद्ध से बचने के बारे में गहरायी से चिंतित हैं, हम हर उस मुकाम से बच रहे है जिससे परमाणु या तीसरा विश्व युद्ध छिड़ने की संभावना बनती है।
इस बीच कई अर्न्तराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि रूस का मिसाइल क्रूजर काला सागर में डूब गया। जिस पर यूक्रेन ने दावा किया कि ये उसके बलों द्वारा छोड़ी गयी मिसाइलों के कारण तबाह हुआ था।
हालांकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डूबने का कारण युद्धपोत में रखे गोला-बारूद का धमाका था, जिसके कारण जहाज अपना संतुलन खो बैठा।
हालांकि यूक्रेन ने कहा कि उसने जहाज को अपनी नेप्च्यून क्रूज मिसाइल (Neptune Cruise Missile) से मारा था। हालांकि अमेरिकी अधिकारी अपने दावों की पुष्टि करने में नाकाम रहे। डूबे जंगी पोत ने कथित तौर पर मारियुपोल (Mariupol) की नाकाबंदी में अहम भूमिका निभायी थी जहां रूसी सेना ने हफ्तों तक बमबारी की थी।
लड़ाई के बीच रूस ने अपनी सरजमीं पर किसी भी हमले के प्रतिशोध में कीव (Kyiv) को निशाना बनाकर यूक्रेन के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाने की धमकी दी।