Hanuman Chalisa Controversy: सामना के संपादकीय में किया गया दावा, हनुमान चालीसा मामला भाजपा के दिमाग की उपज

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): Hanuman Chalisa Controversy: शिवसेना ने आज (25 अप्रैल 2022) अपने मुखपत्र ‘सामना’ में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP- Bharatiya Janata Party) महा विकास अघाड़ी (MVA- Maha Vikas Aghadi) सरकार को हटाने की अपनी हताशा में ‘हनुमान चालीसा’ विवाद को अंजाम दे रही है। सामना के जरिये शिवसेना ने आगे कहा कि, “हिंदुत्व के नाम पर भाजपा द्वारा हाल ही में किये गये हंगामे का समर्थन नहीं किया जा सकता… इसके (विवाद) के पीछे भाजपा है। उन्होंने (एमपी-एमएलए) राणा दंपत्ति का इस्तेमाल करके मुंबई की शांति भंग करने की योजना बनायी थी और सब कुछ उसी दिन हुआ।”

बताया जा रहा है कि मौजूदा घटनाक्रम से शिवसेना कार्यकर्ता (Shiv Sena worker) नाराज हो गये और दंपति को अपने घर से बाहर कदम रखने की अनुमति नहीं दी गयी। नवनीत राणा और रवि राणा (Navneet Rana and Ravi Rana) को उनके बदलते राजनीतिक जुड़ाव के लिये फटकार लगाते हुए सामना’ ने कहा कि इस जोड़े की वैचारिक संबद्धता पर कोई भरोसा नहीं है। सांसद नवनीत राणा ने संसद में भगवान राम के नाम पर शपथ लेने वाले सांसदों का विरोध किया था। ये आश्चर्यजनक है कि आज भाजपा ‘हनुमान चालीसा’ और हिंदुत्व के मुद्दे समेत अन्य मुद्दों पर सांसद के इशारे पर नाच रही है”

संपादकीय में आगे तर्क दिया गया कि “आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के लिये दंपत्ति ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा लिये। राणा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा। नवनीत कौर राणा और उनके पिता हरभजन सिंह कुंडलेस ने जाति प्रमाण पत्र हासिल करने के लिये फर्जी दस्तावेज जमा किये। अमरावती लोकसभा आरक्षित सीट (Amravati Lok Sabha Reserved Seat) है और वहीं से चुनाव लड़ने के लिये राणा ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया।”

बता दे कि बीते शनिवार (23 अप्रैल 2022) को अमरावती लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने का ऐलान किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नवनीत और रवि राणा के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया ताकि उन्हें मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने से रोका जा सके।

शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच राणा दंपत्ति ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने की अपनी योजना वापस ले ली। इस बीच मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट बांद्रा (Metropolitan Magistrate Bandra) की हॉलिडे एंड संडे कोर्ट ने नवनीत राणा और रवि राणा को रविवार को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एमपी-एमएलए दंपति की अर्जी पर अदालत 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी। मुंबई पुलिस ने उन्हें 27 अप्रैल को जमानत याचिका पर अपना पक्ष रखने को कहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More