न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): महाराष्ट्र में तेजी से बढती हुई कोरोना की रफ़्तार की चपेट में अब कई बड़े सितारे भी आने लगे है जिसके चलते मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) भी अब कोरोना पॉजिटिव हो गये है। बता दें कि इस बात की जानकारी खुद क्रिकेटर ने ट्वीट के जरिये दी।
तेंडुलकर ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, “हालाँकि मैं कुछ हल्के-फुल्के लक्षणों के साथ कोरोना (corona) पॉजिटिव पाया गया हूँ लेकिन बाकी सभी घरवाले नेगेटिव है। मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर के द्वारा बताये गये सभी नियमों का पालन कर रहा हूँ।
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 36,000 से ज्यादा नये मामले सामने आये है