Sagar Dhankar murder case: अहम गवाहों को पुलिस प्रोटेक्शन देने का फरमान हुआ जारी, पुलिस को गैंगवार का अंदेशा

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): हाल में उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हुई हत्या (Sagar Dhankar murder case) के बाद से कई सनसनीखेज खुलासे हुए। मामले में ओलंपियन पदक विजेता रेसलर सुशील कुमार के तार गैंगस्टर नीरज बवाना से जुड़ते पाये गये।

इसके साथ ही माफ़िया काला जेठड़ी और लॉरेंस बिश्नोई भी कहीं ना कहीं इस मामले में कड़ी बनते दिखे। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने बदमाश संपत नेहरा को भी गिरफ्तार किया। जो कि मृतक सागर धनखड़ के ममेरे भाई काला जेठड़ी के इशारे पर सुशील कुमार की हत्या करने की फिराक में था। इन्हीं बातों के मद्देनज़र रोहिणी कोर्ट के जिला न्यायाधीश ने चिंता ज़ाहिर करते हुए मामले के अहम गवाहों को पुलिसिया सुरक्षा मुहैया करवाने का फरमान जारी कर दिये।

इस मामले पर डीसीपी नॉर्थ को गवाह संरक्षण समिति ने गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया। समिति ने माना कि गवाहों पर जान का खतरा बेहद ज़्यादा मंडरा रहा है। गवाहों के वकील अजय पिपनिया ने कोर्ट से हरियाणा के संबंधित अधिकारियों को भी अतिरिक्त सुरक्षा देने की गुज़ारिश की क्योंकि इस मामले के कई अहम गवाह हरियाणा के रहने वाले है।

इस मामले में गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिल्ली में एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को भी तैनात किया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय निर्देशों के मुताबिक सभी संबंधित अधिकारियों को एक हफ़्ते के भीतर गवाह संरक्षण योजना 2018 के तहत छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के सभी गवाहों को सुरक्षा देनी होगी। जिसके लिये एक कमेटी बना दी गयी है।

अदालत ने ये निर्देश मॉडल टाउन पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के तहत याचिकाकर्ता और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। गौरतलब है कि 4 मई को मॉडल टाउन पुलिस को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की जानकारी मिली थी। जिसमें कुछ पहलवान घायल हो गए थे और बाद में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। घायलों में शामिल सागर धनखड़ की इस दौरान मौत हो गयी थी।

Sagar Dhankar हत्याकांड मामले में गैंगवार की आंशका

अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को दिल्ली में गैंगवार (Gang war) होने की आंशका सता रही है। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार के गैंगस्टर नीरज बवानिया उर्फ नीरज बवाना से काफी करीबी तालुक्कात है। दूसरी ओर मृतक पहलवान सागर धनखड़ गैंगस्टर काला जठेड़ी का सगा ममेरा भाई बताया जा रहा है। सागर धनखड़ की मौत पर सुशील ने काला जठेड़ी को मनाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन थाईलैंड से गैंग ऑपरेट कर रहे काला जठेड़ी ने सुशील को देख लेने की धमकी दी थी।

इसी क्रम में काला जठेड़ी के इशारे पर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गुर्गें संपत नेहरा का सुशील की हत्या की लिये तैयार किया। जिसे वक़्त रहते दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More