Saharanpur: पुलिस की फौरी कार्रवाई का कमाल, 2 घण्टे में ढूंढ निकाला गुमशुदा बच्चा

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): आज (15 अप्रैल 2022) सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) की फौरी कार्रवाई की एक ओर मिसाल देखने को मिली। जहां थाना नकुड ने मात्र दो घंटे के भीतर गुमशुदा बच्चे (Missing Child) को ढूंढ निकाला और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक सलाम नामक शख़्स थाना नकुड पहुँचा और उसने शिकायत दर्ज करवायी कि उसका ढाई वर्षीय भतीजा साद पुत्र शाहिद निवासी मौहल्ला मुंशीपुरा (Mohalla Munshipura) कस्बा गुमशुदा हो गया है। बच्चा इतना छोटा है कि वो किसी को अपना नाम तक नहीं बता सकता। परिजनों ने उसे काफी तलाशा पर वो कहीं नहीं मिला।

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गयी। प्रभारी निरीक्षक थाना नकुड नरेश कुमार (Inspector-in-Charge Police Station Nakud Naresh Kumar) ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्चे को तलाशने के लिये वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र वशिष्ठ की अगुवाई में निरीक्षक संजय शर्मा और महिला सिपाही अल्पना को बच्चा तलाशने के लिये रवाना कर दिया। पुलिस टीम ने बच्चे को कस्बा नकुड, तहसील चौक, जनक बाजार (Janak Bazar), बस अडडा आदि जगहों पर तलाशा।

काफी मशक्कत के बाद गुम हुए ढाई वर्षीय बच्चे साद को ब्लॉक परिसर नकुड (Block Complex Nakud) से आज सुहब करीब 10.00 बजे सकुशल बरामद कर लिया गया और उसके परिजनो को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया। गुमशुदा साद को पाकर परिजनों ने थाना नकुड पुलिस की काफी तारीफ की और धन्यवाद दिया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More