न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में Saharanpur पुलिस को SSP Akash Tomar के निर्देशन में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल सहारनपुर पुलिस ने थाना जनकपुरी और थाना देवबंद के अंतर्गत दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कुल 4 लोगो को गिरफ्तार किया है साथ ही इनके कब्जे से चोरी कि 16 मोटर साइकिल भी बरामद की है।
पहला मामला थाना जनकपुरी का है जहाँ टीपी नगर में पीछे की तरफ सडक दूधली वाले रास्ते पर खाली पडे खण्डहर गोदाम से 01 शातिर वाहन चोर आकाश उर्फ हनुमान को 01 नाजायज चाकू एवं विभिन्न स्थानों के चोरी की गई 08 मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुलिस ने मु0अ0सं0 325/21 धारा 420/465/411/414 (IPC) व मु0अ0सं0 326/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे कि कार्रवाही शुरू कर दी है।
दूसरा मामला थाना देवबन्द क्षेत्र का है जहाँ इलाके के खण्डहर कलेशर देवबन्द से 03 शातिर वाहन चोर सुशील कुमार, विशाल, महफूज को चोरी की 08 मोटर साईकिलो के साथ गिरफ्तार किया गया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक पुलिस ने मु0अ0स0- 681/21 धारा 414 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों पर कई मामले दर्ज है। पिछले लम्बे समय से जनपद में वाहन चोरी कि लगातार बढ़ रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इसे एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।