Saharanpur: देवबन्द जेल गोलीकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, जेलर पर फायरिंग करने वाले 5 अभियुक्त हिरासत में

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): हाल ही में सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) ने बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए देवबन्द जेल (Deoband Jail) में तैनात जेलर पर फायरिंग करने वाले पांच अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने इन पांचों को बीते शनिवार (12 मार्च 2022) रणखण्डी फाटक के पास से गिरफ्तार किया। इन पांचों ने उपकारागार देवबन्द में तैनात जेलर रीवन सिंह (Jailor Rewan Singh) पर भारी असलहों से हमला किया था।

Saharanpur Big success for police in Deoband Jail shooting 01

हिरासत में लिये गये अभियुक्तों का नाम कुनाल, दीपक, विक्रान्त, परमजीत और अभिषेक बताया जा रहा है। ये पांचों सहारनपुर के ही रहने वाले बताये जा रहे है। फिलहाल इनके खिलाफ आईपीस 147/148/149/ 307 के तह मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुछ अन्य अभियुक्त भी शामिल है, जो अभी फरार चल रहे है। बता दे कि इन सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक कैन्तुरा थाना देवबन्द प्रभाकर (Inspector in-charge Cantura police station Deoband Prabhakar) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने की।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More