न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Saharanpur Crime News: हाल ही में जिला सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। बीते मंगलवार (12 अप्रैल 2022) को थाना गागलहेड़ी और थाना कुतुबशेर (Police Station Gagalheri and Police Station Qutubsher) की ज्वॉइंट पुलिस टीम ने देहरादून हाईवे (Dehradun Highway) पर कोलकी के पास बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए मोटर साइकिल सवार बदमाशों की घेराबंदी की। जिसके बाद दोनों ओर से भारी फायरिंग शुरू हो गयी।
पुलिस पार्टी पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग में घायल 25,000/-रुपये का इनामी बदमाश अर्जुन उर्फ छोटे पुत्र पुलिस की पकड़ में आ गया। जबकि घायल बदमाश का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी गिरफ्तारी के लिये कॉम्बिंग की जा रही है।
घायल बदमाश अर्जुन उर्फ छोटे के पास पुलिस ने पल्सर मोटर साइकिल, अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस टीम ने उसे प्राथमिक उपचार दिलाने के लिये जिला अस्पताल सहारनपुर में तुरन्त भर्ती कराया। बता दे कि अर्जुन उर्फ छोटे शातिर किस्म का लुटेरा है। बीते गुरूवार (7 अप्रैल 2022) को इसी गैंग के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें मुठभेड़ के दौरान दो घायल बदमाश गिरफ्तार किये गये थे। उसी मुठभेड़ में सिपाही अभिषेक भी घायल हुआ था साथ ही मौके से अर्जुन और उसके साथी के मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे।
तभी से अर्जुन गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही थी। गौरतलब है कि अर्जुन की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर (Senior Superintendent of Police Saharanpur Akash Tomar) ने 25,000/-रुपये के इनाम का भी ऐलान किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना गागलहेड़ी पर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं।
खास बात ये है कि आरोपी अर्जुन के खिलाफ सहारनपुर में 22 कानूनी मुकदमें चल रहे है। अर्जुन उर्फ छोटे की गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक थाना कुतुबशेर पीयूष दीक्षित (Inspector-in-Charge Police Station Qutubsher Piyush Dixit) की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी ने की।