Saharanpur Crime: हाथ में लिखित दरख्वास्त लेकर ड्रग स्मगलर पहुँचा थाने, कहा गुनाहों से करता हूँ तौबा

न्यूज डेस्क (अरिहंत वार्ष्णेय): अपराधियों में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) का खौफ बुरी तरह बैठ चुका है। लगातार कई ऐसे मामले सामने आ रहे है, जिसमें कई नामी और शातिर क्रिमिनल हाथों पोस्टर या कागज़ पर लिखित दरख्वास्त लेकर थानों में सरेंडर कर रहे है। इसी क्रम में पुलिस की कार्रवाई से घबराया ड्रग स्मगलर (Drug Smuggler) थाना गंगोह पहुँचा और गुनाहों से तौबा करते हुए कभी गैरकानूनी काम ना करने की बात जिला पुलिस को कही।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक अवैध नशे के कारोबार में लगे अपराधियों पर नकेल कसने के लिये जिला पुलिस ने खास धरपकड़ अभियान चलाया है, इसी से घबराया अभियुक्त बिलाल (Accused Bilal) अपनी माँ के साथ आज (26 मई 2022) थाना गंगोह पहुँचा और क्षेत्राधिकारी गंगोह सहारनपुर के सामने पेश हुआ और हर किस्म के जुर्म से तौबा करने के वादा किया। उसने दावा किया कि वो आज के बाद से कभी भी किसी भी तरह की गैरकानूनी वारदात (Illegal Act) में शामिल नहीं होगा। साथ ही उसने पुलिस को हर तरह का सहयोग देने का वादा भी किया।

क्षेत्राधिकारी गंगोह और थाना प्रभारी ने अभियुक्त बिलाल को हिदायत दी कि मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पालो और साथ ही चेतावनी भी कि अगर आने वाले कल वो किसी तरह की गैरकानूनी वारदात में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बता दे कि अभियुक्त बिलाल आदतन अपराधी प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ जिले में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत चार मामले चल रहे है। वो थाना कुतुबशेर और थाना गंगोह (Police Station Gangoh) के तहत घोषित अपराधी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More