Saharanpur: जिला पुलिस के ऑप्रेशन पाताल से थर्राये क्रिमिनल, असलहा समेत ऑटो लिफ्टर गैंग हिरासत में

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) के ऑप्रेशन पाताल (Operation Paatal) ने अपराधियों के हौंसले पस्त कर रखे है। जिसके चलते कई नामचीन अपराधी लिखित माफ़ीनामे के साथ सरेंडर करने लगातार थानों में पहुँच रहे है। इसी क्रम में जिला पुलिस को बीते मंगलवार (31 मई 2022) एक और अहम कामयाबी हाथ लगी, जब चोरी की गाड़ियों, असलहा समेत ऑटो लिफ्टर गैंग (Auto Lifter Gang) को धरदबोचा गया।

जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले थाना रामपुर मनिहारान (Police Station Rampur Maniharan) का बताया जा रहा है, जहां प्रभारी निरीक्षक थाना रामपुर मनिहारान विशाल श्रीवास्तव (Vishal Srivastava) की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने वाहन चोरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए उन्हें तुरन्त हिरासत में ले लिया। इस मौके पर पुलिस ने गैंग की निशानदेही पर बिना नम्बर की ऑल्टो कार, ई-रिक्शा, दो मारूति ईको कार और दो अवैध तमंचे बरामद किये।

मामले में पुलिस ने रोहन, सुशील, जावेद, मांगेराम, फैसल और मोनू को बतौर अभियुक्त मामले में गिरफ्तार किया। जिला पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी की बुनियाद पर सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट (IPC and Arms Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पूछताछ करने पर अपने इकबालिया बयान में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होनें बीती 30 मई को खानकाह थाना क्षेत्र देवबन्द (Deoband) से एक ईको कार नं0 एचआर 51 एपी-4059 चोरी की थी। जिसका इंजन गेयर बक्सा निकलवाकर दूसरी गाड़ी में लगवा दिया। गिरफ्तारी वाले दिन वो बरामद गाड़ी को बेचने के लिये जा रहे थे कि इसी पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

अभियुक्तों ने अपने कबूलनामें आगे कहा कि- हमने जो गाड़िया और ई-रिक्शा अलग-अलग जगहों से चोरी किया वो हमने पकड़े गये हमारे साथी फैसल और मोनू (Faisal and Monu) को बेची थी। हम सभी मिलकर गाड़ियों के इंजन और चेचिस नम्बर धोखा देने की नीयत से एक से दूसरी गाड़ी में बदलकर इनके फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं।

पुलिस के मुताबिक बरामद की गयी गाड़ी और ई-रिक्शा (E-Rickshaw) के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जिनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस टीम गैंग के सभी सदस्यों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि मामले में अन्य तथ्यों का भी खुलासा हो सके।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More