न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) लगातार अपराधियों पर नकेल कसे हुए है। मुस्तैदी और फौरी कार्रवाई के चलते जिला पुलिस (District Police) ने हाल के दिनों में कई बड़ी अपराधिक वारदातों में वक़्त रहते रोका है। साथ ही कानूनी दायरे में कार्रवाई करते हुए जिले के कई नामीगिरामी बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुँचाया। इसी क्रम में पुलिस ने दो नशा तस्करों (Drug Smugglers) को हिरासत में लिया और उनके पास से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया।
जिला पुलिस के मुताबिक अपराधियों पर धरपकड़ की कार्रवाई के दौरान थाना सरसावा (Thana Sarsawa) पुलिस को नशा तस्करों से जुड़ी जानकारी मिली, जिस पर फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बाबा बाला जी वैष्णों ढाबा अम्बाला रोड (Ambala Road) से दो नशा तस्करों मुरसलीन और गोविन्द को रंगे हाथों धरदबोचा। मौके पर इनके पास से 424 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त (Doda Poppy) बरामद किया गया, जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है।
मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को पुलिसिया हिरासत में ले लिया। अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर दोनों अभियुक्त कहां से ये नशे का सामान लाते थे और कौन लोग जिले में इसे खरीदते है। माना जा रहा है कि दोनों से मिली जानकारी की बुनियाद जिला पुलिस दबिश देने की कार्रवाई आगे बढ़ायेगी, जिससे इस ड्रग्स नेटवर्क (Drugs Network) का खुलासा किया जा सके।