Saharanpur: जिला पुलिस ने किया ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, बरामद हुई चोरी की 6 मोटरसाइकिलें

न्यूज डेस्क (मांतगी निगम): हाल ही में सहारनरपुर जिला पुलिस (Saharnarpur District Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुए ऑटोलिफ्टर गैंग (Autolifter Gang) का पर्दाफाश किया। पुलिस को ये सफलता चैकिंग अभियान के दौरान हासिल हुई। चैकिंग अभियान जसवीर सिहं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगोह (Jasveer Singh In-charge Inspector Kotwali Gangoh) के नेतृत्व में चलाया जा रहा था। पुलिस ने ये कार्रवाई आज (9 अप्रैल 2022) तड़के सुबह अंज़ाम दी। पुलिस ने चौकी धलापडा के मेन गेट से करीब 20 कदम गंगोह कस्बे की तरफ मेन रोड पर वाहन चोरों को हिरासत में ले लिया। जिसकी निशानदेही पर गैंग के बाकी लोगों की जानकारी पुलिस के हाथ लगी।

पकड़े अभियुक्तो की निशानदेही पर गावं घाटमपुर मे वांछित अभियुक्त नौशाद (Accused Naushad) के घर से चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गयी। फिलहाल पुलिस चोरी की मोटरसाइकिलों के दस्तावेज़ों, चेसिस नंबर और इंजन नंबर की मदद से उनके मालिकों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। गिरफ्त में आये अभियुक्तों का नाम विशाल, गौरव और योगेश उर्फ बन्टी बताया जा रहा है। तीनों ही थाना गांधीनगर जिला यमुनानगर (District Yamunanagar) हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे है।

बताया जा रहा है कि जिला पुलिस ने उचित धाराओं के तहत तीनों के खिलाफ न्यायिक मामला (Judicial Matter) दर्ज कर लिया है। तीनों के पास से चोरी की बाइकों के अलावा तमंचा, 315 बोर के ज़िन्दा कारतूस और दो चाकू भी बरामद किये गये है। गौरतलब है कि पुलिस टीम ने इस ऑटोलिफ्टर गैंग को उपनिरीक्षक थाना गंगोह विपिन मलिक (Sub-Inspector Thana Gangoh Vipin Malik) की अगुवाई में धरदबोचा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More