न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): जनपद सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) को फरवरी महीने के लिये Roip of the Month में पहला स्थान हासिल हुआ है। जिसके लिये लगनशीलता और तत्परतापूर्वक काम करने वाले 13 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इन सभी पुलिसकर्मियों ने डिस्पैच, एक्नॉलेज एनरूट, अराइव और एटीआर से जुड़ी सभी कवायदों में बेहद कम लेते हुए बेहतरीन काम को अंज़ाम दिया। जिससे कि घटनास्थल पर पुलिसकर्मी जल्द और बिना भटके पहुँचे।
जानकारी के लिये बता दे कि जब पुलिसिया मदद के लिये कोई यूपी-112 पर फोन करता है तो घटनास्थल पर पहुँचने से लेकर और वाज़िब कार्रवाई को अंज़ाम देने के वक़्त को पुलिसिया महकमा (Police Department) कैलकुलेट करता है, जिसके आधार पर हर महीने Roip of the Month की रिपोर्ट आती है, जिसके आधार पर विभिन्न जिलों की पुलिस के प्रदर्शन का आकलन करते हुए उन्हें अंक दिये जाते है। इसी क्रम में बीते फरवरी महीन में 75 जिलों में से सहारनपुर आरओआईपी (112 कन्ट्रोल रूम) को पहला मुकाम हासिल हुआ। गौरतलब ये भी है कि अगस्त-2021 में भी जिला पुलिस ने ये उपलब्धि हासिल की थी।
इस बड़ी कामयाबी के साथ अब जिला पुलिस के 13 पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) यूपी-112 अशोक कुमार सिंह ने प्रशस्ति-पत्र देते हुए उनकी तारीफ की। साथ ही इसी तरह भविष्य में भी उनसे इसी तरह काम करने की अपेक्षा ज़ाहिर की। बता दे कि निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप-निरीक्षक संजीव कुमार, उप-निरीक्षक योगेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी नीरज कुमार, आरक्षी विजय कुमार, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी परविन्दर, आरक्षी अजमेर, महिला आरक्षी राधा तोमर, महिला आरक्षी अंजली, महिला आरक्षी सीमा त्यागी, महिला आरक्षी मंजू कुमारी और महिला आरक्षी बबिता कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर हौंसलाअफजाई की गयी।