न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बेहतर पुलिसिंग का अंज़ाम देते हुए सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) ने हाल ही में चोरी की वारदात को महज़ 10 घंटों के भीतर सुलझा लिया। मामला थाना कोतवाली देहात (Police Station Kotwali Dehat) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक पांच संदिग्ध अभियुक्तों को उस वक़्त धरदबोचा गया, जब वो चोरी की बड़ी वारदात को अंज़ाम देने वाले थे।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते सोमवार (21 मार्च 2022) को तालिब, बरकत, साजिद, दानिश और इकराम बडकला शेखपुरा थाना (Sheikhpura Police Station) क्षेत्र में चोरी वारदात के लिये प्लानिंग कर रहे थे। ठीक उसी दौरान पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। इनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि इन्होनें बीते कुछ दिनों के दौरान चोरी का माल कबाडी इकराम को बेचा था। जब पुलिस टीम कबाडी इकराम पर छापा मारा तो उसके पास से भारी तादाद में चोरी का माल बरामद हुआ।
छापेमारी के दौरान खास बात ये रही कि कबाडी इकराम का गोदाम से ट्रेन के पुराने दरवाजे, पुराने दरवाजे के टुकडे और रेलवे डिब्बे के फ्रश के टुकड़े मिले, जिसका वज़न करीब 200 क्विंटल पाया गया। पुलिस ने मामले की संजीदगी को भांपते हुए तुरन्त आरपीएफ को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर निरीक्षक नवीन कुमार (RPF) मौके पर पहुँचे। और उन्होनें पुलिस टीम से रेलवे का माल अपने कब़्जे में लेते हुए रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दायर करवाने की बात कहीं।
बता दे कि मामले में पकड़े पांचों शख़्स आदतन पेशेवर अपराधिक प्रवृत्ति (Habitual professional criminality) क्रिमिनल है। इन पांचों के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और आईपीसी (Arms Act and IPC) की कई धाराओं के तहत फौजदारी मामले देहात सहारनपुर में दर्ज है।