Saharanpur: जिला पुलिस की गिरफ्त में आये नशे के सौदागर, ड्रग पिल्स बरामद

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिये सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) लगातार मुहिम छेड़े हुए है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार (29 अप्रैल 2022) को जिला पुलिस ने नशे के सौदागर को हिरासत में लिया। पुलिस टीम (Police Team) को उसके पास से भारी तादाद में नशे की गोलियां बरामद हुई। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पाण्डेय (In-charge Inspector Brijesh Kumar Pandey) थाना बेहट की अगुवाई में पुलिस टीम संदिग्ध लोगों और वाहन की तलाशी ले रही थी। इसी दौरान मुखब़िर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंज़ाम दिया गया।

पुलिस टीम ने घेरेबंदी की कार्रवाई करते हुए सीएचसी नहर पुल नहर के पास से गय्यूर, आबाद और वसीम को धरदबोचा।  तीनों ही जिले के स्थायी निवासी बताये जा रहे है। तीनों के पास से 300-300 नशे की गोलियां बरामद की गयी। ड्रग्स तस्करों (Drug Smugglers) से मिली कुल 900 नशें की गोलियों को पुलिस ने तुरन्त जब़्त कर मालखाने में जमा करवा दिया। कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) विभिन्न धाराओं के तहत नामजद कर लिया।

मौके से मिले सबूत और जब़्त की गयी नशे की गोलियां (Drug Pills) के आधार पर जल्द ही पुलिस मामले में की चार्जशीट (Charge Sheet) तैयार कर कोर्ट के सामने पेश करेगी, जिसके आधार पर गुनहगारों का सख़्त से सख़्त सज़ा दिलवाने की पैरवी सहारनपुर पुलिस करेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More