Saharanpur: जिला पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मेरठ के शराब माफ़िया के साथ लंबी चली मुठभेड़, देखे एनकाउंटर वीडियो

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): आज सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए मेरठ के शराब माफ़िया को हिरासत में ले लिया। कुतुबशेर पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कुख्यात अवैध शराब माफ़िया (Illegal Liquor Mafia Manish) मनीष निवासी टीपीनगर मेरठ को लंबी चली मुठभेड़ के बाद उस गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि शराब माफ़िया को गोली मारकर काबू में किया गया। इस दौरान पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब और कार भी बरामद की।

आज (21 अप्रैल 2022) सुबह तड़के कुतुबशेर पुलिस (Thana Qutubsher Police) की हुई कार्रवाई में बदमाशों ने पुलिस के आगे घुटने टेक दिये। सामने ये भी आया कि अंबाला रोड (Ambala Road) के उनाली पुलिया पर चेकिंग के दौरान सफारी सवार बदमाशों को रोकने के दौरान शराब माफ़िया ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ज़वाबी कार्रवाई की। दोनों ओर की ताबड़तोड़ फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, घायल गिरफ्तार बदमाश को मौके से तुरन्त इलाज के लिये अस्पताल रवाना कर दिया गया।

घायल बदमाश का नाम मनीष निवासी चंद्रलोक कॉलोनी टीपी नगर मेरठ (Chandralok Colony TP Nagar Meerut) बताया जा रहा है। मनीष कुख्यात शराब तस्कर है, जो कि गैर प्रांत की शराब की तस्करी कर मेरठ और उसके आसपास के जिलों में सप्लाई करता है। मुठभेड़ वाली जगह पर सफारी गाड़ी से भारी तादाद में शराब की पेटियां, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल जिला पुलिस को फरार हुए एक बदमाश की तलाश काफी सरगर्मी से है।

बता दे कि इस कार्रवाई को अंज़ाम देने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने 25 हज़ार रूपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि नारी शक्ति का परिचय देते हुए थाना कुतुबशेर की महिला उपनिरीक्षक पूजा शर्मा ने शराब माफ़िया को पकड़ने में अहम भूमिका निभायी। गौरतलब है कि एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम की कमान प्रभारी निरीक्षक थाना कुतुबशेर पियूष दीक्षित ने संभाल रखी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More