न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) की अगुवाई में सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) ने साफ कर दिया है, किसी भी स्तर पर घोटाला, भष्ट्राचार और घूसखोरी (Corruption And Bribery) को कतई सहन नहीं किया जायेगा। अगर कोई पुलिसकर्मी भष्ट्राचार में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ तुरन्त और कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस नीति पर चलते हुए अब सहारनपुर जिला पुलिस को पांच पुलिसकर्मियों पर जांच, अनुशासनहीनता (Indiscipline) और भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के खिलाफ गाज़ गिरने वाली है।
बता दे कि पुलिस स्टेशन कोतवाली सिटी के हेडकांस्टेबल नीरज त्यागी (Head Constable Neeraj Tyagi) और पुलिस स्टेशन कोतवाली देहात के 4 हेडकांस्टेबलों को घूसखोरी के मामले में लिप्त पाया गया है। इन्हें उस वक़्त रंगे हाथों पकड़ गया, जब ये सभी मेडिकल दुकान के मालिक से 40 हजार रुपये रंगदारी वसूलने की कोशिश कर रहे थे। जैसे ही इस मामले का खुलासा हुआ तो भ्रष्टाचार के खिलाफ रहेगा जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी का पालन करते हुए इन पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक प्रीति यादव आईपीएस (सहायक पुलिस अधीक्षक/ Assistant Superintendent Of Police) को इस मामले की विभागीय जांच (Departmental Inquiry) सौंपी गयी है। माना जा रहा है कि अब जल्द ही इन पांचों की वर्दी उतारी जा सकती है।