न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): हाल ही में पेशेवर कार्रवाई करते हुए सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) ने मर्डर मिस्ट्री सुलझाते हुए ऑनर किलिंग (Honor Killing) के दो आरोपियों को धरदबोचा। बीते गुरूवार (17 फरवरी 2022) को एयर फोर्स कर्मी अमराव सिंह राठौर (Air Force Personnel Amrao Singh Rathore) ने थाना सरसावा पर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करायी। बीते सोमवार (21 फरवरी 2022) अमराव सिंह ने लिखित तहरीर दायर कर दावा किया कि उसके माता पिता ने दो लोगों के साथ मिलकर उसकी पत्नी पूजा राठौर की हत्या करके उसकी लाश को जगाधरी की नहर में फेंक दिया।
बता दे कि शिकायर्तकर्ता अमराव सिंह राठौर बीकानेर राजस्थान (Bikaner Rajasthan) का रहने वाला है। जिसकी तैनाती एयर फोर्स स्टेशन सोराना में है। अमराव ने घर वाले की मर्जी के खिलाफ जाकर पूजा राठौर से लव मैरिज की थी, जिसे लेकर उसके परिवार वालों उससे खासा नाराज़ चल रहे थे। इसके चलते अमराव सिंह राठौर के पिता श्रवण सिंह राठौर और माँ किरण कंवर ने कॉन्ट्रैक्ट किलर प्रवेज और मोनू के साथ मिलकर इस मर्डर की स्क्रिप्ट रच डाली। बेहतर शतिराना अंदाज़ में पूजा की हत्या कर उसकी लाश की जगाधरी की नहर में बहा दिया गया।
हासिल जानकारी की बुनियाद पर आज (22 फरवरी 2022) सहारनपुर पुलिस ने कुम्हारहेड़ा गांव को जाने वाले रास्ते से कालू के आम के बाग के नीचे से प्रवेज और मोनू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने इकबालियां बयान में मामलों की पूरी पर्तों को खोलकर रखा दिया। बरामदगी के दौरान इनके पास से प्लेटिना मोटर साइकिल, 80,000/-रुपये नगद और पूजा के गहने बरामद किये गये।
गौरतलब है कि मृतका की लाश बीते रविवार (20 फरवरी 2022) को थाना क्षेत्र बुडिया जनपद यमुनानगर हरियाणा (Yamunanagar Haryana) से बरामद कर ली गयी। फिलहाल मामले में श्रवण कुमार और किरण कंवर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। जिला पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा संख्या 75/2022 दर्ज कर आईपीसी की धारा 302/301/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि फरार दो अभियुक्तों को गिरफ्त में लेने के लिये पुलिस टीम राजस्थान बीकानेर के संभावित ठिकानों पर दबिश दे सकती है।