न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस द्वारा जनपद में SSP Akash Tomar के दिशानिर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
दरअसल थाना नांगल पुलिस ने जंगल ग्राम गढ़ी (ताजपुर) के अंतर्गत 1 अभियुक्त छोटा को जनपद में भारी मात्रा में कच्ची शराब की कसीदगी करते समय 110 लीटर कच्ची शराब व 500 लीटर लाहन और साथ ही शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने बयान में गिरफ्तार किये गये अभियुक्त छोटा ने बताया कि वह राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए ये शराब निकालकर इक्कट्ठी कर था जिससे कि वो चुनाव के दौरान इसे महंगे दाम पर बेच सकें।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है ।