न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): प्रदेश के सहारनपुर जनपद के थाना नागल के अंतर्गत सहारनपुर पुलिस ने हरियाणा में कुरुक्षेत्र के थाना शाहबाद मारकाण्डा से गोकशी (cow slaughter) के अपराध में पिछले 15 वर्षों से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को अवैध असलहा/कारतूस सहित किया गिरफ्तार।
Saharanpur SSP Akash Tomar ने जानकारी देते हुए बताया कि आज यानी शुक्रवार को थाना नागल पुलिस द्वारा अभियुक्त अखलाक उर्फ इखलाक को थाना नागल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी अख़लाक़ उर्फ़ इखलाक हरियाणा में कुरुक्षेत्र जनपद के थाना शाहबाद मारकाण्डा से पिछले 15 वर्षों से फ़रार चल रहा था। SSP तोमर के मुताबिक आरोपी अखलाक पर थाना शाहबाद मारकाण्डा में मु0अ0स0 281/05 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम तहत मामला दर्ज है।
गौरतलब है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पेशेवर अपराधी है जिस पर कई अलग-अलग थानों के पशु क्रूरता एक्ट के अंतर्गत मामले दर्ज है जिसके चलते न्यायलय ने अखलाक को पिछले 15 वर्षो से भगोडा घोषित किया हुआ है।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक अपराधी को अथक प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर एक अदद तमन्चा 12 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। सम्बन्धित थाना शाहबाद मारकाण्डा जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा को आवश्यक कार्यवाही हेतु द्वारा अवगत करा दिया गया है।
फिलहाल मामले में सहारनपुर पुलिस ने थाना हाजा में मु0अ0स0 18/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (Arms act) के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।