न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): पेशेवराना तरीके से बड़ी कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने सिर्फ दो दिनों के भीतर हत्या के मामलों को सुलझा लिया। बीते सोमवार (20 दिसंबर 2021) श्यामलाल नामक शख़्स ने थाना फतेहपुर में लिखित तहरीर दायर कर सूचना दी कि उसके बेटे शुभम की डेडबाड़ी हाईवे के किनारे चकरोड़ पर भैंसराऊ के जंगल में पड़ी मिली है, जिसकी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले में गहन छानबीन शुरू तक दी।
तफ्तीश की कार्रवाई (Investigation Action) को आगे बढ़ाते हुए जुटाये गये सबूतों की रौशनी में पुलिस ने राकेश और दीपक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त राकेश (Accused Rakesh) ने खुलासा किया कि, वो मृतक शुभम के साथ पेंचो रिसोर्ट में काम करता था, जिनका आपस में काम करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी वज़ह से राकेश को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। घटना वाली रात राकेश ने उर्फ भीम उपरोक्त ने अपने साथी दीपक उर्फ टिंकू के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा, एक जिन्दा कारतूस और बाइक बरामद कर लिये गये। जिला पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि फतेहपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच (Fatehpur Police and Crime Branch) ने मिलकर इस केस की पर्तों को खोला। पुलिस इस की ज़्वॉइंट की अगुवाई थानाध्यक्ष फतेहपुर सतेन्द्र नागर ने की।