Saharanpur Police: पुलिस और डकैतों के बीच चली दनादन गोलियां, दो पुलिस अधिकारी बुरी तरह जख़्मी, देखे वीडियों

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Saharanpur Police: हाल ही में बीत गुरूवार (7 अप्रैल 2022) पुलिस ने भारी एनकाउंटर के बाद तीन डकैतों को गोलीमार काबू में कर लिया। ये गिरोह किसी बड़ी लूट की वारदात करने के इरादे से अर्टिगा और वैगन आर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर आया हुआ था। देर रात थाना सदर बाजार पुलिस, एसओजी (SOG) और सर्विलांस की ज़्वॉइंट टीमों ने संदिग्ध गाड़ियों का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशों की घेराबंदी की।

पुलिस की गाड़ियों को देखते ही गाड़ियों से करीब 6 बदमाश उतर कर पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। अचानक बदमाशों की तरफ से की गयी फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह और एसओजी से मुख्य आरक्षी अमरदीप (Constable Amardeep) जख़्मी हो गये। फिर भी पुलिस पार्टी ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए एसओजी टीम के साथ बदमाशों की घेराबंदी करके काउंटर फायरिंग (Counter Firing) करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनमें से तीन बदमाश घायल मिले। सभी घायलों को इलाज हेतु तुरन्त जिला अस्पताल रवाना किया गया। मौके पर अर्टिगा और वैगनआर कार से भारी मात्रा में असलहे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद हुए।

पकड़े गये बदमाशों का नाम सुमित, अशोक खारी, कपिल, विकास शर्मा और योगेंद्र बताया जा रहा है। ये सभी दूसरे जिलों के रहने वाले बताये जा रहे है। बता दे कि बीते 3 अप्रैल को थाना सदर बाजार क्षेत्र के पॉश कॉलोनी अहमदबाग (Posh Colony Ahmedbagh) में दिनदहाड़े करीब 3:30 बजे पृथ्वीपाल सिंह के घर में घुसकर बदमाशों ने घर में मौजूद नौकरों समेत पांच लोगों को गन प्वाइंट पर लेकर उन्हें कमरों में बंद कर दिया और लाखों की नकदी ,जेवरात, कुछ फाइलें, पासपोर्ट और घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर लूटकर फरार हो गये थे। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज लूट की घटना से हड़कंप मच गया, जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल तुरन्त से घटनास्थल पर पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक नगर की अगुवाई में क्राइम ब्रांच समेत 4 टीमों को लगाया गया। दिन रात अथक मेहनत करते हुए पुलिस टीम को इस लुटेरे गैंग का पता करने में कामयाबी हासिल हुई।

गिरफ्त में आये बदमाशों ने खुलासा किया कि इस घटना का मास्टरमाइंड सुमित मलिक है, जो पहले घंटाघर स्थित एलेक्स सिनेमा (Alex Cinema) का मैनेजर था। पृथ्वीपाल सिंह उस सिनेमा के मालिक के मित्र थे, सुमित से भी उनका परिचय हो गया था। कुछ दिन पहले उसने ये नौकरी छोड़ दी और एक वैगनआर गाड़ी खरीद कर नोएडा में ओला कैब में चलाता था। उसी दौरान विकास शर्मा से उसकी मुलाकात हुई, जो ओला कैब में अपनी अर्टिगा गाड़ी चलाता था। सुमित मलिक के ऊपर करीब 10 लाख का कर्ज था, उसने विकास शर्मा को बताया कि सहारनपुर के पृथ्वीपाल के पास काफी पैसा है, घर में सिर्फ पति पत्नी रहते हैं। वहां अगर लूट की घटना की जाये तो काफी माल मिल सकता है। विकास शर्मा इसके लिये तैयार हो गया और उसने अपने गांव के अन्य चार शातिर बदमाशों को इस घटना को अंजाम देने के लिये तैयार किया।

घटना से करीब 15 दिन पहले भी वो अपने एक साथी के साथ पृथ्वीपाल के घर पर आया। प्लान के मुताबिक ये छह बदमाश अर्टिगा और वैगनआर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर पहुंचे तथा सब्जी मंडी के पास गाड़ियां खड़ी करके पैदल अहमदबाग कॉलोनी में पृथ्वीपाल के घर में घुसकर लूटपाट की घटना की और गाड़ियों में सवार होकर भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से क़रीब 3 लाख 62 हजार रुपये, असलहा, और एक पर्स जिसमें करीब 2000 USD बरामद हुए हैं। गिरफ्तारशुदा बदमाशों से फिलहाल पूछताछ जारी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More