न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Saharanpur Police: आज (29 जनवरी 2022) गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर में घर-घर चुनावी प्रचार कर रहे है। ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Senior Superintendent of Police Akash Tomar) की अगुवाई में जिले में सुरक्षा के चाकचौबंद इंतज़ाम किये गये है। जिसके तहत कई दिनों से चरमपंथी तत्वों (Extremist Elements) और अपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों पर पुलिस खासा नज़र रखे हुए है। इसी क्रम में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियार फैक्ट्री (Illegal Arms Factory) का भंडाफोड किया। पुलिस की ये कार्रवाई गृहमंत्री अमित के सहारनपुर दौरे से ठीक एक दिन पहले हुई। इसके साथ ही पुलिस बड़ी अनहोनी का आशंका को खत्म कर दिया।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते शुक्रवार (28 जनवरी 2022) को थाना फतेहपुर थानाध्यक्ष की अगुवाई में ग्राम रेडी मुस्तकम के जंगल मे बाग के किनारे बने टयूबैल के बरामदे में दबिश दी गयी। पुलिस को खुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि इस इलाके में गैरकानूनी हथियार बनाये जा रहे है। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान जिला पुलिस के हत्थे तस्लीम चढ़ा। जो कि जिले का नामी बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) है। जिले के वांछित अपराधियों की टॉप टेन लिस्ट में तस्लीम का नाम शुमार है। बता दे कि तस्लीम पहले से ही भादवि, आर्म्स एक्ट, सीआरपीसी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) और पशु क्रूरता अधिनियम (Animal Cruelty Act) की धाराओं से जुड़े कई केसों में नामजद है।
पुलिस ने इस गिरफ्तारी और बरामदगी के मामले में आयुध अधिनियम की धारा 3/5/25 के तहत मुकदमा संख्या 40/22 को दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस अब मजबूत चार्जशीट (Strong Charge Sheet) के बुनियाद पर अभियुक्त तस्लीम को कोर्ट के सामने पेश करने वाली है। बता दे कि बरामदगी के दौरान पुलिस को अवैध हथियार बनाने का सामान, बड़े पैमाने पर बने और अधबने असलहे मिले है।