न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर (Saharanpur) जनपद के कुतुबशेर थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस व अभिसूचना विंग द्वारा एटीएम कार्ड की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया गया साथ ही कब्जे से 07 एटीएम कार्ड, 03 कार, 01 ग्लैमर बाइक व 39,500/- रुपये नगद भी बरामद किये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर के निर्देशन एंव सहायक पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुतबुशेर व अभिसूचना विंग जनपद सहारनपुर पुलिस द्वारा आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश व आसपास के प्रदेशो मे लोगो के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 शातिर एटीएम ठग दीपक शर्मा, रितिक, मनमोहन सिंह, सोनू पुत्र रमेश चन्द निवासी गलीना चौक लक्ष्मीपुरम थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, हिटलर सिंह को अम्बाला रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगणो के कब्जे से 07 ATM Card, 03 गाडियां व 01 मोटरसाईकिल व 39,500/- रुपये नगद बरामद किये गये। फ़िलहाल अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना कुतुबशेर पर मु0अ0स0 168/22 धारा 420/465/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगणो को मानननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।