न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) के विशेष निर्देशों पर सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने जिले के अपराधियों पर लगातार नकेल कस रखी है। इसी फेहरिस्त में हालिया घटनाक्रम में तीतरों थाना पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया जो कि ट्यूबवैल और पार्ट्स खोलकर कबाड़ में बेचता था। इस गिरोह को हिरासत में लेने के अभियान की अगुवाई तीतरों थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शर्मा (Police Station Brijesh Kumar Sharma) ने की। थाना प्रभारी की फुलप्रूफ प्लानिंग की चलते पुलिस टीम ने बेहद पेशेवराना ढंग से अभियुक्तों को धरदबोचा।
पुलिसिया स्रोतों के मुताबिक तीतरों थाना के पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चैकिंग के लिये मुहिम छेड़ रखी थी। इसी क्रम में बीते मंगलवार (7 दिसंबर 2021) शाम साढ़े चार बजे से आसपास कुछ संदिग्ध लोग दिखायी दिये पूछताछ और छानबीन के दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी का सामान (Stolen Goods) बरामद किया। जिसमें ट्यूबवैल और पार्ट्स खासतौर पर शामिल है।
अपने इकबालिया बयान (Confession) में अभियुक्तों चोरी करने की बात कबूल ली और बताया कि जंगल और सुनसान इलाकों में गैंग के लोग ट्यूबवैल और उसका सामान खोलकर चुरा लेते है। जिसके बाद चोरी का सामान गांव सांगाठेडा थाना गंगोह के कबाड़ी नौशाद को बेच दिया जाता है। पकड़े गये अभियुक्तों का नाम शारिक, आसिफ और मौनिस बताया जा रहा है। इनके द्वारा दी गयी सूचनाओं के आधार पर कबाड़ी नौशाद को भी सहारनपुर पुलिस ने धरदबोचा।
पुलिस ने इस गैंग के पास से ट्यूबवैल, ट्यूबवैल की साफ्ट, ट्यूबवैल की नाल, देसी तमंचा, ज़िन्दा कारतूस, चाकू, मोटरसाइकिल रेहड़ा और तीन हज़ार रूपये की नकदी बरामद की है। छानबीन में ये भी सामने आया है कि मामले में नामजद चारों अभियुक्तों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड (Old Criminal Record) रहा है। फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ वाज़िब कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही चारों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।