न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र खासा मुस्तैदी बरत रही है। जिसके चलते जिले के सभी अहम इलाकों में सघन चैकिंग अभियान (Intensive Checking Campaign) चलाया जा रहा है, ताकि संदिग्ध लोगों और वाहनों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा सके। इसी क्रम में आज (8 फरवरी 2022) जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जहां थाना नागल (Thana Nagal) पुलिस ने शातिर चोरों का गिरोह मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।
पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर करीब दो बजे सीडकी झबरेडा रोड पर ग्राम नन्दनपुर चौराहे पर पुलिस टीम बैरिकैटिंग कर चैकिंग रही थी। इसी दौरान पांच शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने ज़वाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर शिकंजा कसा। कुछ देर की जद्दोजहद के बाद पुलिस टीम (Police Team) ने गिरोह में शामिल पांचों बदमाशों पर काबू पा लिया।
हिरासत में लिये गये बदमाशों का नाम तनवीर, अरशद, इमरान, सावेज और आशिक बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से पंजाब नंबर पर रजिस्टर्ड महिन्द्रा बुलेरो पिकअप (Mahindra Bolero Pickup) बरामद की। जिसमें चोरी के 75 चीनी के कटटे लदे थे। जिसकी बाज़ार में कीमत करीब 3 लाख रूपये आंकी जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने अभियुक्त के पास से दो तमंचे और उत्तराखंड नंबर पर रजिस्टर्ड मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
अपने इकबालियां बयान के दौरान बदमाशों ने बताया कि उन्होनें इकबालपुर शुगर मिल थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड के गोदाम से करीब 400-500 चीनी के कट्टे चोरी किये। जिसे वो बेचने के लिये ले जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही वो पुलिसिया हिरासत में आ गये। फिलहाल सभी अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास (Criminal History) का खंगाल रही है। जिसके बाद उनके खिलाफ ठोस चार्जशीट दाखिल (Charge Sheet) कर कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा। बता दे कि इस गिरोह की धरपकड़ की कार्रवाई उपनिरीक्षक थाना नागल इन्द्रजीत सिंह और उपनिरीक्षक थाना नागल धीरज तोमर की अगुवाई में हुई।