शानदार रिस्पांस टाइम के लिये Saharanpur Police को SSR रिपोर्ट में हासिल हुआ दूसरा पायदान

न्यूज़ डेस्क (गंधर्विका वत्स): फरवरी के महीने में सभी 75 जिलों में सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur Police) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की शानदार अगुवाई एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी एसआरआर रिस्पांस टाइम की फेहरिस्त में जिला पुलिस को दूसरा मुकाम हासिल हुआ है। यानि कि फरवरी के महीने में सभी 75 जिलों में सहारनपुर पुलिस ने यूपी 112 नंबर पर आयी शिकायतों पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए मौके पर पुलिस कर्मियों को भेजा। ठीक इसी तर्ज पर जिला पुलिस ने बीती जनवरी में भी दूसरा पायदान हासिल किया था।

बता दे कि यूपी पुलिस अपनी कार्यशैली और प्रतिक्रिया समय को नापने के लिये हर महीने एसआरआर रिपोर्ट (SSR Report) जारी करती है। जिसके अन्तर्गत ये देखा जाता है कि शिकायत मिलने के कितने समय के भीतर पुलिस ने शिकायतकर्ता को प्रतिक्रिया दी। इस लिस्ट में प्रदेश के सभी जोनों और रेंज को शामिल किया जाता है।

बता दे कि पुलिसिंग के लिहाज पूरे उत्तर प्रदेश को आगरा, प्रयागराज और बरेली जोन (Prayagraj and Bareilly Zone) में बांटा गया है। गौरतलब है कि एसआरआर रिपोर्ट में पुलिस के रिस्पांस टाइम को ग्रामीण, शहरी और जिलेवार श्रेणियों में बांटा जाता है। इस रिपोर्ट को कहीं ना कहीं सभी जिला पुलिस का रिपोर्ट कार्ड भी माना जाता है। लगभग इसी के आधार पर तय की जाता है कि किस जिले की पुलिस प्रोफेशनल पुलिसिंग (Professional Policing) को अंज़ाम दे रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More