पत्रकार को Saharanpur पुलिस ने दिलाया इंसाफ, हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): मण्डी थानाक्षेत्र के अंतर्गत पत्रकार मनोज धीमान की हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए सहारनपुर (Saharanpur) पुलिस द्वारा हत्यारोपीयों को 02 तमन्चे व 02 जिन्दा कारतूस समेत गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में तथा थाना प्रभारी श्री अवनीश गौतम थाना मण्डी के नेतृत्व में थाना मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 533/2021 धारा 306 भा0द0वि0 का सफल अनावरण किया गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक पत्रकार मनोज के पुत्र अनव तथा अनव के दोस्त सागर गोयल उर्फ मोन्टी द्वारा पूर्व में नामित अभियुक्त योगेश धीमान के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया जिसे अभी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मनोज धीमान अनव की माँ श्रीमती अनुमा पर शक करते थे एंव मारपीट करते थे वह अनव को भी अपना बेटा नही मानते थे और अब से 5 साल पहले मनोज धीमान ने अनव की मम्मी को तलाक दे दिया था।

अनव की मम्मी अनुमा ने नर्सिंग का कोर्स किया था जो वर्तमान में राजकीय मैडिकल कालेज ऊरई जालोन में कार्यरत है। मनोज धीमान अपने बेटे अनव धीमान को उसकी मम्मी से भी बात नही करने देते थे और न ही उनके पास जाने देते थे । अनव जब अपने दोस्तो के साथ मौहल्ले में घूमता था तो मनोज धीमान उसके दोस्तो के सामने ही अनव को डाँट धमका देते थे और अनव को खर्चे के लिए पैसे भी नही देते थे। मनोज धीमान ने अनव धीमान की फ्रैंड के सामने भी स्कूल में जाकर धमकाया व मारा पीटा था । इन सब बातो से परेशान होकर अनव शराब पीने लगा था तथा अपने पिता से अन्दरूनी नफरत करने लगा था । इन्ही कारणों से अनव ने अपने दोस्त सागर गुप्ता उर्फ मोन्टी के साथ मिलकर अपने पिता मनोज की हत्या करने की योजना बनायी जिसमें दोनों अभियुक्तगण द्वारा medical स्टोर से नींद की गोली लाकर पिछले साल 28 दिसम्बर को कॉफी में मिलाकर मृतक मनोज व नानी सरस्वती शर्मा को पिलायी जिसके प्रभाव से उन दोनो के सो जाने पर अनव द्वारा अपने पिता की लाईसैन्सी रिवाल्वर अपने दोस्त सागर गोयल उर्फ मोन्टी को देकर अपने सामने ही अपने पिता की हत्या गोली मारकर करवा दी तथा अपनी नानी सरस्वती शर्मा से अपने ताऊ योगेश शर्मा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करा दिया था।

उक्त अभियोग की घटना हत्या जैसे जघन्य अपराध का सफल अनावरण थाना प्रभारी/पुलिस उपाधीक्षक थाना मण्डी के नेतृत्व में उ0नि0 श्री दीपक कुमार व उ0नि0 श्री कृष्णपाल सिंह द्वारा मय फोर्स के किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More