Saharanpur पुलिस ने मात्र 4 घंटों में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाएं 8 महिलाये व 16 नाबालिग बच्चे

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते प्रशासन राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाही कर रहा है। इसी कड़ी में सराहनपुर (Saharanpur) पुलिस ने SSP Akash Tomar के दिशानिर्देशन में थाना देवबंद के अंतर्गत मात्र 4 घंटों में अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से 8 महिलाये व 16 नाबालिग बच्चों को सकुशल बचाया है साथ ही मामले में 5 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है।

बता दें कि जनपद के देवबन्द थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 109/22 धारा 363/365/342/504 भादवि से संबंधित भटटे से अपह्रत हुये 8 महिलाये व 16 नाबालिग बच्चो को चार घन्टे मे बरामद कर घटना का सफल अनावरण करते हुये पाँच अभियुक्तगणो आलम, गय्यूर, नवाब, वसीम और अनीस को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि स्थानीय पुलिस ने पकडे गये अभियुक्तगणो मे से गय्यूर के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की है जिसके सम्बन्ध में देवबंद पुलिस ने मु0अ0सं0 111/22 धारा 3/25 आयुध (Arms act) अधि0 के तहत मामला पंजीकृत किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ भी आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More