चुनावी शिकंजा: Saharanpur पुलिस ने चैकिंग के दौरान जब्त किये 2 लाख रुपये

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): पश्चिम उत्तर प्रदेश (West UPके नौ जिलों में 14 फ़रवरी को मतदान होने है जिसके लिए आज शाम 5 बजे चुनाव-प्रचार गया। प्रदेश के 9 जिलें जिसमें Saharanpur, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होना है।

दूसरे चरण के लिए चुनाव के मद्देनज़र Saharanpur डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) ने जनपद की सभी विधानसभाओं में निर्भीक व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए स्थानीय पुलिस को सख्ती बढाने के आदेश जारी किये है।

इसी कड़ी में कुतुबशेर थानाक्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर की स्टेटिक टीम नगर द्वारा चैकिंग के दौरान बेहट अडडे के पास से आज शाम 02 संदिग्ध व्यक्ति इन्तजार और अब्दुल कादिर से 2 लाख रूपये नगद बरामद किये गये।

फ़िलहाल पुलिस ने बरामद नकदी को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।

बता दें कि इन 9 जिलों की 55 सीटों पर मुस्लिम और दलित आबादी को देखते हुए पहले चरण की तुलना में यह चुनाव सभी पार्टियों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण है क्योंकि इनमें 25 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करेंगे वहीँ 20 सीटों पर दलित मतदाताओं की संख्या लगभग 20 प्रतिशत से ज्यादा है।

गौरतलब है कि इन जिलों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का गठबंधन मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है, जबकी भाजपा (BJP) को किसानों की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More