Saharanpur Police ने पेश की ईमानदारी की शानदार मिसाल, महिला को वापस लौटाया गहने और पैसों से भरा पर्स

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): आमतौर पर लोगों के बीच पुलिस की छवि कुछ ज़्यादा अच्छी नहीं मानी जाती है। इसी धारणा को तोड़ते हुए सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने हाल ही में ईमानदारी की शानदार मिसाल पेश की है। जिसका चर्चा पूरे जनपद में हो रही है। बता दे कि जन्धेडी थाना नानौता चौकी इंचार्ज नरेंद्र भडाना (Nanauta Outpost Incharge Narendra Bhadana) ने एक महिला का खोया पर्स (Lost Purse) उस तक पहुँचाया। पर्स में नगदी और जेवरात थे, जिसे लेकर किसी का भी ईमान डोल सकता था। लेकिन पुलिस ने तुरन्त महिला का पर्स उस खोजकर उसके सुपुर्द कर दिया।

पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक थाना भवन रोड पर चौकी जन्धेडी थाना नानौता के पास चौकी इंचार्ज जन्धेडी नरेंद्र भडाना को सड़क पर पड़ा एक महिला का पर्स मिला। जिसमें 45,500/-रूपये नगद, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) था। वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की डिटेल के आधार पर नरेंद्र भडाना पर्स मालिक महिला तक आसानी से पहुँच गये। महिला का नाम सुमन बताया जा रहा है, जो कि छपरौली निवासी (Chhaprauli Resident) है। महिला ने पर्स मिलने पर जिला पुलिस की खुले दिल से तारीफ की। इस मामले से पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास बहाली का माहौल और बढ़ेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More