Saharanpur Police ने सुलझाया चोरी का मामला, 4 बदमाश हिरासत में

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): सहारनपुर पुलिस (Saharan Police) ने हाल ही में चोरी की एक वारदात की सुलझाया। जिसके तहत चार शातिर चोरों में बेहद पेशेवराना अंदाज़ में हिरासत में ले लिया गया। चोरों को पकड़ने के लिये तीन उपनिरीक्षकों समेत पांच कांस्टेबलों को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन चोरों की धरपकड़ चैकिंग अभियान के दौरान हुई। बता दे कि संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Senior Superintendent of Police Akash Tomar) और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशों पर सहारनपुर पुलिस ने विशेष मुहिम छेड़ रखी है।

इसी क्रम में चौसाना रोड पर ग्राम मोहडा गेट के पास जंगल से पुलिस पार्टी को बाइक सवार संदिग्ध शख़्स आता हुआ दिखाया दिया। छानबीन और पूछताछ (Investigation And Inquiry) में पुलिस को पता लगा कि संदिग्ध शख़्स यानि कि तारिक चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से दो ज़िन्दा कारतूस और एक तमंचा बरामद किया। तारिक द्वारा दी गयी सूचना और जानकारी की बुनियाद पर पुलिस ने तीतरो रोड बाईपास कस्वा गंगोह कबाडी की दुकान से उस्मान, तन्जीम और बाबर को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि चारों अभियुक्त चोरी और ऑटोलिफ्टिंग (Theft and Autolifting) की कई वारदातों में शामिल रहे है। साथ ही सभी थाना गंगोह जिला सहारनपुर के निवासी है। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने इनके पास से चोरी की हीरो स्पैलेण्डर बाइक, चोरी की 05 बिजली की मोटर साबुत, कुछ मोटर पार्ट्स, टयूबवैल की मोटर से तांबे के तार और मोटर खोलने के औजार जब़्त किये है। सहारनपुर पुलिस ने इन चारों के खिलाफ वाज़िब धाराओं के तहत न्यायिक परिवाद (Judicial Complaint) दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस इनके अपराधिक इतिहास (Criminal History) को भी खंगाल रही है।

गौरतलब है कि इन चारों अभियुक्तों की धरपकड़ के साथ ही सहारनपुर पुलिस ने अब वाहन चोरों के दो गिरोहों को धरदबोचा है। ये कार्रवाई चौबीस घंटे के भीतर ही हुई। गंगोह और नकुड़ दोनों थानाक्षेत्रों के मिलाकर बीते एक दिन के भीतर चोरी के सात वाहनों की बरामदगी हुई साथ ही इन कवायदों के दौरान इन मामलों से जुड़े सात लोगों को भी हिरासत में लिया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More