Saharanpur Police: सलाखों के पीछे पहुँचा कातिल, मर्डर का हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क (अरिहंत वार्ष्णेय): बड़ी की कार्रवाई को अंज़ाम देते हुए सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने बीते मंगलवार (24 मई 2022) को कत्ल के मुज़रिम को हवालात के पीछे पहुँचा दिया। पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक बीते सोमवार (23 मई 2022) को रामशरण (Ramsharan) ने पुलिस थाना नानौता (Police Station Nanauta) पहुँचकर लिखित तहरीर दी कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके भाई प्रवीण (Praveen) की गर्दन और हाथ काटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर (Senior Superintendent of Police Saharanpur Akash Tomar) ने अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी के लिये थाना पुलिस के साथ-साथ SOG टीम को भी लगाया। थानाध्यक्ष नानौता चन्द्रसैन सैनी की अगुवाई में मामले की जांच को बढ़ाया गया। इसी दौरान एक मामला सामने आया, जिसमें मामले से जुड़े अभियुक्त विनोद (Accused Vinod) उर्फ सफेदा की 22-23 मई 2022 की रात के दरम्यान फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आयी। पुलिस को दोनों मामले की कड़ियां जुड़ती हुई दिखी, जिसने छानबीन को और रफ्तार दे दी।

इसी क्रम में सबूतों की बुनियाद और मुखबिर की सूचना पर पर रोहित उर्फ पिन्टू को पुलिस टीम ने सड़क हाइवे दरियापुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने प्रदीप पुत्र बीर सिंह के आम के बाग से मृतक प्रवीण की 01 जोड़ी हवाई चप्पल, 4 खाली फ्रूटी पाउच देशी शराब टिवन टावर मार्का, घटना के समय अभियुक्त के पहने कपड़े, 1 ईंट और कत्ल में इस्तेमाल होने वाला फावड़ा बरामद कर लिया। सामने आया कि इसी फावड़े की मदद से मृतक प्रवीण की गला और हाथ काटकर हत्या की गयी थी।

अपने इकबालिया बयान में रोहित ने बताया कि विनोद की पत्नी पूनम से उसके अवैध सम्बन्ध (Illicit Relationship) थे। मृतक प्रवीण भी पूनम पर बुरी नीयत रखता था। इसलिये वो प्रवीण को रास्ते से हटाना चाहता था। अभियुक्त विनोद ने भी प्रवीण को पूनम के साथ गलत हरकत करते हुए देख लिया था, इसलिए रोहित और विनोद ने साथ मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी। साथ ही विनोद ने पकड़े जाने के डर से आत्महत्या (Suicide) कर ली थी।

फिलहाल अभियुक्त रोहित के खिलाफ थाना नानौता पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही (Legal Actions) की जा रही है। जिसके बाद मजबूत चार्जशीट (Charge Sheet) तैयार कर उसके कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More