Saharanpur Police: गौकशों पर बरपा सहारनपुर पुलिस का कहर, दो महिलाओं समेत तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): पश्चिम उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला गौकशों के लिये बड़ी पनाहगाह रहा है। अब इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) लगातार गौकशों पर अपना कहर बरपा रही है। इस मुहिम में पिछले दिनों कई बड़े पैमाने पर छापेमारी और गिरफ्तारी की कार्रवाईयां हुई है। इसी क्रम में सहारनपुर पुलिस ने गौकश गिरोह (Cow Slaughter Gang) को हिरासत में लिया। माना जा रहा है कि एक ही वक़्त के भीतर जिला पुलिस की ये बड़ी मुहिम है गौकशों के खिलाफ।

पहला मामले (24 जनवरी 2022) में थाना मिर्जापुर पुलिस (Police Station Mirzapur) ने कार्रवाई करते हुए दो गौकशों को हिरासत में लेते हुए 300 किलो से ज़्यादा गौवंश के अवशेष और इस काम में इस्तेमाल होने वाले औज़ारों की बरामदगी की है। थाना मिर्जापुर पुलिस ने जब ग्राम पाडली ग्रान्ट में दबिश दी तो गौवंश को काट कर उन्हें सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़े दो लोग मिले, जिन्हें तुरन्त धरदबोचा गया। इस दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाले बाइक और ट्रैक्टर भी बरामद किये गये। दो महिलाओं की गिरफ्तारी हुई और पांच लोग मौके से फरार हो गये। दोनों महिलाओं को मु0अ0स0 16/22 धारा और 3/5/5ए/8 सीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।

Saharanpur police wreaked havoc on cow slaughter 01

कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने मामले में फरार माजिद और आरिफ को मौहल्ला कीलिया गाडान कस्बा अम्बेहटापीर थाना नकुड सहारनपुर से गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से तमंचा समेत गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किये गये। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ मुकदमा संख्या 31/2022 दर्ज कर आईपीसी की धारा 307 और मुकदमा संख्या 34/2022 दर्ज कर 3/5/8 गौवध अधिनियम (Cow Slaughter Act) के तहत जेल भेज दिया।

इसी मामले के एक अन्य अभियुक्त वकील को पुलिस ने खुफ़िया जानकारी की बुनियाद पर सीएस दयानन्द स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से धारदार चाकू मिला। पुलिस ने मुकदमा संख्या 35/2022 दर्ज करते हुए अभियुक्त के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज किया। बता दे कि इस पूरे मामले में धरपकड़ और छापेमारी की कार्रवाई थाना मिर्जापुर के प्रधान निरीक्षक अजय कुमार श्रोतिया (Principal Inspector Ajay Kumar Shrotia) की अगुवाई में हुई।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More