न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): गत कई दिनों से सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) ने चोरी और लूट की घटनाओं की रोकथाम करने असलहों पर नकेल कसने के लिये और शातिर अपराधियों के धरपकड़ के लिये सघन अभियान चलाया है। इसी क्रम में थाना नकुड पुलिस ने प्रधान निरीक्षक नरेश कुमार की अगुवाई में पेट्रोलिंग और चैकिंग के दौरान बीते गुरूवार (3 मार्च 2022) को मुखबिर की सूचना पर तीन पेशेवर अपराधियों को असलह और हथियारों समेत धर दबोचा।
जिला पुलिस के मुताबिक मुरादखेडी (Muradkhedi) जाने वाला रास्ते पर मदनी मदरसे के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तीनों को एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। बता दे कि बीते गुरूवार सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) निवासी निवासी ग्राम शुक्रताल (Village Shukratal) थाना नकुड शिकायत दर्ज करवायी कि अज्ञात चोरों उनकी दुकान का ताला तोडकर गल्ले में रखे 85 हजार रुपये, SBI बैक की ADB शाखा की पास बुक और उनके पिता जी का आधार कार्ड को चोरी कर ले गये। शिकायत पर पुलिस ने धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात लोगों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
इसी चोरी के संबंध में मुखबिर के सूचना पर तीनों अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा। हिरासत में आये अपराधियों का नाम पिन्कू, अंकित और विनोद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अभियुक्त विनोद (Accused Vinod) पेशेवर अपराधी है, उसके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। साथ ही तीनों को आईपीसी (IPC) की संगीन धाराओं के तहत नामजद कर मुकदमा चलाया गया है। जल्द ही तीनों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने के लिये कोर्ट के सामने पेश किया जायेगा।