Saharanpur: दीक्षान्त परेड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर नज़र आये SSP Akash Tomar, किया ट्रांजिस्ट हॉस्टल एवं पुस्तकालय का उदघाटन

न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): Saharanpur के SSP Akash Tomar ने पुलिस लाइन्स मे आयोजित ”दीक्षान्त परेड समारोह” (Convocation Parade Ceremony) में मुख्य अतिथि के रूप में नज़र आये। दरअसल पिछले वर्ष जून से आरटीसी पुलिस लाइन्स सहारनपुर मे प्रचलित आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 241 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण सकुशल पूर्ण होने के उपरान्त आज पुलिस लाइन्स मे ”दीक्षान्त परेड समारोह” का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आकाश तोमर द्वारा परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया।

रिक्रूट आरक्षी 68 प्रताप सिंह (Pratap Singh) द्वारा कुल 1500 अंको मे से 1285.5 अंक प्राप्त कर जनपदीय आरटीसी को गौरवान्वित किया।

सर्वांग सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी 68 प्रताप सिहं तथा अंतः एवं बाह्य विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों तथा सकुशल प्रशिक्षण पूर्ण कराने पर आरटीसी में नियुक्त आरटीसी प्रभारी, निरीक्षक/उप निरी0 अध्यापक एवं आईटीआई/पीटीआई को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि सहारनपुर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस लाइन्स मे निर्मित किये गये ट्रांजिस्ट हॉस्टल एवं पुस्तकालय का भी उदघाटन किया।

बता दें कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, श्री प्रेमचन्द यातायात/लाइन्स, श्री राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर, सुश्री प्रीति यादव स0पु0अधी0/ क्षेत्राधिकारी लाईन्स, श्री नीरज सिहं, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, श्री चन्द्रपकाश शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री अजेन्द्र यादव, क्षेत्राधिकारी सदर, श्री रामकरण, क्षेत्राधिकारी बेहट, श्री राजेन्द्र शर्मा आरटीसी प्रभारी, सहारनपुर व पुलिस लाइन्स मे नियुक्त अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More