Saharanpur: भूमाफिया पर चली SSP साहब की चाब़ुक, खाली हुई 15 करोड़ रूपये की ज़मीन, देखे वीडियो

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): आज राजस्व विभाग के साथ मिलकर सहारनपुर जिला पुलिस (Saharanpur District Police) भूमाफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ रूपये की ज़मीन खाली करवायी। ये बड़ी कार्रवाई भूमाफिया इस्लाम (Land Mafia Islam) निवासी मौहल्ला आली थाना मण्डी पर की गयी। इस मामले पर पुलिस टीम का अपर जिलाधिकारी और एसएसपी सहारनपुर से विशेष निर्देश मिले थे। जिसे ज़मीन पर लागू करने का कार्यभार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहारनपुर ने प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम (In-charge Inspector Avnish Gautam) को सौंपा।

प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम की अगुवाई में भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुँचकर राजस्व विभाग (Revenue Department) के लेखपालों के साथ कब्ज़ायी हुई ज़मीन की पैमाइश (Ground Measurement) कर अवैध कब़्जा खाली करवाया। अवैध कब़्जा खाली करवाने के लिये पुलिस ने खासतौर से बुल्डोजर का इस्तेमाल किया। बता दे कि भूमाफिया इस्लाम पेशेवर अपराधी (Professional Criminal) है। जिस पर जिले में आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, उत्तर प्रदेश गुंडा एक्ट, सीई एक्ट, आईपीसी, एनएसए, आर्म्स एक्ट और सीआरपीसी के तहत कुल 45 मामले दर्ज है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More