Saharanpur: जिला पुलिस की मुस्तैदी आयी काम, वक़्त रहते बची महिला की जान

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): होली के मौके पर जिला पुलिस ने खास मुस्तैदी बरती। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिये सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) संवेदनशील इलाकों में तैनात दिखे। इसी क्रम में पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बचायी जा सके। बताया जा रहा है कि चौकी शाहजहांपुर (Chowki Shahjahanpur) के पास यमुना नदी के किनारे होली के त्यौहार पर मेला लगा हुआ था। इस दौरान श्रद्धालुओ की सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की विशेष ड्यूटी लगायी गयी थी। इस दौरान गश्त लगा रहे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश कुमार भाटी (Sub Inspector Naresh Kumar Bhati) ने पुल के ऊपर एक महिला को नदी छलांग लगाने की तैयार करते हुए देखा।

एसआई नरेश कुमार भाटी तुरन्त महिला के पास पहुँचे और समझा बूझाकर उसे पुल की रेलिंग से उतारा। जब उन्होनें महिला के आत्महत्या करने का कारण पूछा तो महिला फूट-फूटकर रोने लगी और बताया कि वो रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र (Rampur Maniharan Police Station Area) के अन्तर्गत नैनखेड़ा गांव (Village Nainkheda) की रहने वाली है। उसकी शादी थाना रामपुर क्षेत्र के तहत गांव लुण्ढ़ी निवासी राजेश से हुई थी। पति राजेश शराब का आदी है। जिसकी वज़ह से आये दिन वो उससे मारपीट, गाली-गलौज और क्लेश करता है। इन सब चीज़ों से आज़िज आकर महिला खुदकुशी करने जा रही थी।

मामले की गंभीरता भांपते हुए एसआई नरेश कुमार भाटी ने फौरी तौर पर महिला के घरवालों से सम्पर्क किया है। मौके पर काउंसलिंग करते हुए महिला का घरवालों के सुपुर्द कर दिया। जिला पुलिस की इस फुर्ती की इलाके में जमकर तारीफ हो रही है। जिसे देखते हुए सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Senior Superintendent of Police Akash Tomar) ने एसआई नरेश कुमार भाटी को पांच हज़ार रूपये नकद देने का ऐलान किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More