न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) के दिशानिर्देशन में जनपद के बड़गांव थानाक्षेत्र के अंतर्गत सहारनपुर पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 01 शातिर अभियुक्त मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया है।
अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी देवबन्द के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बड़गांव के कुशल नेतृत्व में बीते दिन गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम मे मुखबिर की सूचना के आधार पर अम्बेहटा मोहन ईदगाह के पास खाली पडे भट्टे से अभियुक्त मुस्तकीम को अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार किया गया। मुस्तकीम का पुत्र नईम मौके से फरार हो गया।
SSP आकाश तोमर ने बताया कि मौके से 08 तमंचे 315 बोर, 05 मसकट(पोनिया) 12 बोर, दो तमंचे 12 बोर, 14 जिन्दा कारतूस 12 बोर व 11 अदद अधबने तमंचे बॉडी, 14 अदद नाल 315 बोर, 07 अदद नाल 12 बोर, 03 अदद नाल 12 बोर मसकट (पोनिया), 02 अदद स्प्रिंग, 20 अदद ट्रीगर, 19 अदद हैमर व तमंचा बनाने के उपकरण (ड्रिल मशीन, आरी ब्लेड, हथौडी, छैनी आदि) तथा 01 कार Verna भी बरामद की गई है।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 78/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है साथ ही फ़रार आरोपी की भी तलाश जारी है।