एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने राजनीतिक नाटक ‘तांडव’ (Tandav) का एक मनोरंजक ट्रेलर जारी किया। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की आने वाली इस वेब सीरीज का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। YouTube पर इस ट्रेलर video को कब तक 1.5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके है। आप भी डालिए एक नज़र…!
हिमांशु किशन मेहरा (Himanshu Kishan Mehra) द्वारा निर्मित और अली अब्बास ज़फ़र (Ali Abbas Zafar) द्वारा निर्देशित इस सीरीज से ज़फर डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे है।
शो का ट्रेलर दर्शकों को भारत की सत्ता और राजनीति के बंद, अराजक गलियारों के पीछे की हकीक़त को दर्शा रहा है।
ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के पिता के निधन से होती है जो भारत के प्रधान मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं। अपने पिता के निधन के बाद, समर का किरदार निभा रहे सैफ को लगता है कि उन्हें सिंहासन विरासत में मिलेगा, क्योंकि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव जीता था।
नौ-एपिसोड की इस सीरीज को गौरव सोलंकी ने लिखा है और इसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia), डिनो मोरिया (Dino Morea), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), गौहर खान (Gauahar Khan), अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur), मो. जीशान अय्यूब (Mohd. Zeeshan Ayyub), और कृतिका कामरा (Kritika Kamra) समेत कई अन्य किरदार नज़र आयेंगे।
एक करिश्माई राजनीतिक नेता की भूमिका में खान को देखने वाला यह शो 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज़ होगा।