Lockdown में दिन दहाड़े कई गुना बढ़ी, कंडोम, कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स और रॉलिंग पेपर की बिक्री

नई दिल्ली (विश्वरूप प्रियदर्शी): साल 2020 के कोरोना काल और लॉकडाउन (Lockdown) के यादें कई सालों तक याद रखी जायेगी। 9 महीने लॉकडाउन के दौरान लोग घर समेत ऑफिस के कामकाज़ी मोर्चे पर काफी जूझते दिखे। इस दौरान ज़्यादातर लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी की। अब इसी को आधार बनाते हुए एक रिसर्च सामने आयी है। जिसमें दावा किया गया है कि, लॉकडाउन में कंडोम, कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स (Contraceptive pills) और रॉलिंग पेपर की जमकर बिक्री हुई। जिसके राज्यवार आंकड़े भी जारी किये गये।

रिसर्च का आधार Dunzo ऐप पर हुई खरीदारी को बनाया गया। जिसके नतीज़े बताते है कि रात की तुलना में दिन में तीन गुना ज्यादा कंडोम की खरीद लोगों ने की। इस तरह हैदराबाद में 6 गुना, चेन्नई में 5 गुना, जयपुर में 4 गुना, मुंबई और बेंगलुरू में 3-3 गुना उछाल कंडोम की खरीद में देखा गया। सिगरेट बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला रोलिंग पेपर (Rolling paper) भी जमकर खरीदा गया। दिल्ली, पुणे, गुरुग्राम, बेंगलुरू और हैदराबाद में गर्भ निरोध गोलियां जमकर खरीदी गयी। जयपुर में प्रेग्नेंसी किट तो बेंगलुरू में चिकन बिरयानी खरीदने की तरफ लोगों का रूझान बना रहा।

फास्ट फूड में चेन्नई में इडली, मुंबई में दाल खिचड़ी, पुणे में मैग्गी, गुड़गांव में आलू टिक्की बर्गर खरीदने में लोगों का ज़्यादा रूझान दिखा। इस दौरान दिल्ली के लोगों ने जमकर कोल्ड ड्रिंक तो हैदराबाद ने जमकर दूध की खरीदारी की। दिल्ली, चेन्नई और जयपुर ने चाय के मुकाबले में कॉफी ऑर्डर करना ज़्यादा पसंद किया। ब्रोकोली और एवोकैडो (Broccoli and Avocado) का इस्तेमाल करने में मुंबई सबसे ऊपर रही। इस तरह की रिसर्च का फायदा मार्केटिंग कंपनियां करती है, जिसकी मदद से वो प्रतिस्पर्धा बने रहने के लिए रणनीति तैयार करती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More