Salman Khan की भतीजी Alizeh Agnihotri इस स्टार kid के साथ करेंगी अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत

एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): जब हम बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नए चेहरों का इंतज़ार कर रहे हैं तो ऐसे में पता चलता है कि मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) की भतीजी अलिज़ेह अग्निहोत्री (Alizeh Agnihotri), अवनीश बड़जात्या के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। अवनीश फिल्मकार सोराज बड़जात्या के बेटे हैं, जिन्हें हम आपके हैं कौन?, मैने प्यार किया, हम साथ साथ हैं, विवाह, प्रेम रतन धन पायो और अन्य जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। कथित तौर पर, फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के छोटे बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे।

बता दें कि ये फिल्म रोमेंटिक-कॉमेडी होगी जो कि यह रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ये जवानी है दीवानी की (Ye Jawani Hai Deewani) की तर्ज पर होगी। गौरतलब है कि अलिज़ेह, अतुल अग्निहोत्री और अलवीरा खान की बेटी हैं और खान परिवार की सबसे बड़ी पोती हैं। जबकि इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, पहले ऐसी अफवाहें थीं कि अलिज़ेह सलमान खान की दबंग 3 के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी।

दरअसल अपकमिंग एक्ट्रेस अभी तक एक्टिंग और डांस क्लास में ट्रेनिंग ले रही हैं और सलमान उनकी परफॉरमेंस पर बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सलमान, अलीजाह को बेहतर तरीके से लॉन्च करने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश कर रहे थे। दबंग 3 की कहानी पहली दो फिल्म की कहानी पर आधारित थी इसलिए मिस अग्निहोत्री को इस फिल्म में भूमिका निभाने का कोई मौका नहीं मिला।

बॉलीवुड के मेगास्टार की बात करें तो सलमान खान फिलहाल प्रभुदेवा की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में दिखाई देंगे, जो ईद के वीकेंड के दौरान बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है। राधे, कोरियन फिल्म The Outlaws का रूपांतरण है, जिसमें दिशा पटानी (Disha Patani), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तो, क्या आप अलिज़ेह और राजवीर के बॉलीवुड डेब्यू के लिए उत्साहित हैं? @trendynewsnet पर ट्वीट करें या फिर नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमसे शेयर करें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More