न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): मौजूदा हालातों में कोरोना (Corona) संक्रमण फिर से देशभर में पांव पसार रहा है। पंजाब महाराष्ट्र केरल गुजरात और तमिलनाडु से संक्रमण के करीब 80 फ़ीसदी मामले सामने आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर उद्धव ठाकरे ने नए सिरे से अपने-अपने राज्यों में नए दिशानिर्देश लागू करने के फरमान जारी किए।
इसी क्रम में आज दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव में कोरोना की वैक्सीन ली। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि, जो लोग भी टीका लगवाने की पात्रता रखते हैं वह सभी जरूर टीका लगवाएं इससे वायरस से बचाव और रोकथाम करने में बड़ी मदद मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लोगों से बेझिझक कोरोना टीका लगवाने की अपील कर चुके हैं।