Samba District: पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में गिराये आईईडी और 5 लाख रूपये नकद

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर के सांबा (Samba District) के विजयपुर पुलिस स्टेशन (Vijaypur Police Station) की एक पुलिस टीम ने छनी मन्हासन (Chhani Manhasan) के पास एक खेत से आज (24 नवम्बर 2022) संदिग्ध सीलबंद पैकेट बरामद किया। एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने मीडिया से बातचीत कर मामले की जानकारी दी।

एडिशनल एसपी सुरिंदर चौधरी (Additional SP Surinder Chowdhary) के मुताबिक, विस्फोटक सामग्री की जांच के लिये बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया था। जब संदिग्ध पैकेट खोला गया तो उसमें भारतीय मुद्रा में लगभग 5 लाख रूपये नकद, 2 चीनी पिस्तौल, 4 मैगजीन, लगभग 60 राउंड गोलियां, डेटोनेटर और 2 आईईडी मिले।

मामले पर एसएसपी सांबा अभिषेक महाजन (SSP Samba Abhishek Mahajan) ने कहा कि- पुख़्ता तौर पर ये अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन (Drone) के जरिये पैकेज गिराये जाने का मामला है। हो सकता है किसी ने बड़ी घटना को अंजाम देने के लिये ये साजिश रची हो। बता दे कि सुरक्षा बलों ने इससे पहले भी कई दफ़ा पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन को सीमा पार करते हुए और इस तरह की चीज़ों को गिराते देखा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More