न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): दक्षिणपंथी नेता संभाजी भिड़े (Right Wing leader Sambhaji Bhide) ने हाल ही में विवाद खड़ा कर दिया, उन्होंने एक महिला टेलीविजन समाचार रिपोर्टर से बात करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसने अपने माथे पर ‘बिंदी’ नहीं लगायी थी। ये घटना कैमरे में कैद हो गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये घटना तब हुई जब संभाजी भिड़े ने दक्षिण मुंबई के मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) से मुलाकात की।
खुद पत्रकार रूपाली बीबी (Journalist Rupali BB) को संभाजी भिड़े द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में उन्हें ये कहते हुए सुना गया था कि उन्हें बाइट लेने के लिये आने से पहले ‘बिंदी’ लगानी चाहिये और उन्होनें बाइट देने से साफ इंकार कर दिया।
उन्होंने महिला पत्रकार से ये भी कहा कि वो भारत माता (Bharatmata) के समान है और उसे ‘बिंदी’ नहीं लगाकर ‘विधवा’ की तरह नहीं दिखना चाहिये। पत्रकार ने इस घटना को साझा किया और कहा कि ये उनकी निजी पसंद है कि बिंदी पहननी है या नहीं। पत्रकार ने ट्वीट किया, “हम लोगों की उम्र देखकर उनका सम्मान करते हैं। लेकिन लोगों को भी सम्मान के योग्य होना चाहिये। ये मेरी निजी पसंद है कि मैं बिंदी पहनूं या नहीं। ये लोकतंत्र है।”
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (Maharashtra State Commission for Women) की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर (Rupali Chakankar) ने दक्षिणपंथी नेता को नोटिस जारी कर उनके विवादस्पद बयान के लिये स्पष्टीकरण मांगा।
नोटिस में कहा गया कि, “राज्य महिला आयोग अधिनियम 1993 की धारा 12 (2) और 12 (3) के तहत आपको महिला पत्रकार से बात नहीं करने की अपनी स्थिति साफ करने के लिये कहा जाता है क्योंकि उसने बिंदी नहीं पहनी थी।”
बता दे कि साल 2018 में भिड़े अपनी विवादस्पद बयानों के लिये आलोचनाओं के घेरे में आ गये थे। उन्होनें अपने बयान में कहा था कि उनके बगीचे के आम खाने के बाद विवाहित जोड़ों को बेटों का आशीर्वाद मिलता है।